Thursday, August 21, 2025
spot_img
HomeEducationUP BEd Counselling 2025: यूपी बीएड काउंसिलिंग डेट पर ये है अपडेट,...

UP BEd Counselling 2025: यूपी बीएड काउंसिलिंग डेट पर ये है अपडेट, प्रॉसेस, फीस सहित अन्य डिटेल अभी कर लें लें चेक

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी (BU Jhansi) की ओर से यूपी बीएड काउंसिलिंग डेट्स की घोषणा (UP BEd Counselling Date 2025) जल्द ही की जा सकती है। इसके बाद छात्र तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन काउंसिलिंग में भाग लेकर एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे। काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल 3 चरणों में पूर्ण की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के संस्थानों में बीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को काउंसिलिंग शेड्यूल जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। स्टूडेंट्स को बता दें कि यूपी बीएड काउंसिलिंग 2025 के लिए शेड्यूल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी (BU Jhansi) की ओर से जारी किया जायेगा। शेड्यूल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर साझा किया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से काउंसिलिंग में भाग लेकर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण चरण

यूपी बीएड काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूरी की जाएगी। फेज 1 काउंसिलिंग में रैंक 1 से लेकर 75000 प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे वहीं फेज 2 में 75001 से लेकर आगे की सभी रैंक वाले (END + LEFT OVER) उम्मीदवार काउंसिलिंग में भाग लेकर एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे। अंत में राउंड 3 में कॉलेज/ संस्थानों द्वारा डायरेक्ट प्रवेश प्रदान किया जाता है।

काउंसिलिंग के चरण

  1. काउंसिलिंग के लिए सबसे पहले छात्रों को रैंक के आधार पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  2. रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को काउंसिलिंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  3. इसके बाद स्टूडेंट्स को च्वाइस फिलिंग करनी होगी।
  4. च्वाइस फिलिंग के बाद स्टूडेंट्स को सीट आवंटित की जाएगी।
  5. अब छात्रों को तय तिथियों के अंदर कॉलेज में रिपोर्ट करके फीस जमा कर एडमिशन लेना होगा।

काउंसिलिंग फीस

यूपी बीएड काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को 750 रुपये जमा करना होगा। इसके बाद सीट स्वीकृति के लिए शुल्क 5,000 रुपये जमा करना होगा। सीट आवंटित होने के बाद स्टूडेंट को अलॉटेड संस्थान में जाकर अन्य प्रक्रिया पूर्ण कर एवं निर्धारित शुल्क जमा करके प्रवेश प्राप्त करना होगा।

काउंसिलिंग के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज

काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ऐसे में उम्मीदवार पहले से ही दस्तावेजों को तैयार कर लें ताकी एडमिशन प्रक्रिया के दौरान आपको किसी प्रकार की समस्या न हो। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज यूपी बीएड जेईई 2025 स्कोरकार्ड, काउंसलिंग कॉल लेटर/ रैंक कार्ड, हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट सहित सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (स्कूल या कॉलेज), निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, या कोई अन्य सरकारी आईडी), जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) एवं आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular