Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeMarqueeजल जीवन मिशन के ठेकेदारों की लापरवाही से घट सकती है, कभी...

जल जीवन मिशन के ठेकेदारों की लापरवाही से घट सकती है, कभी भी बड़ी घटना

गुप्तारगंज,कूरेभार ।जल जीवन मिशन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2019 को की थी।इसका उद्देश्य था, कि हर घर को नल से स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाए।वही उत्तर प्रदेश में इस मिशन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेजी से लागू करने की बात कही थी।ऐसे में कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं, हर घर नल योजना व जल जीवन मिशन के ठेकेदार व अधिकारी।ऐसे में जिले के विकासखंड कूरेभार क्षेत्र के ग्राम सभा ढेसरुआ व गुप्तारगंज बाजार में हर घर नल योजना के तहत पाइपलाइन तो बिछाई गई।लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी आज तक ना तो पानी की टंकी का निर्माण हो सका और ना ही हर घर नल जल योजना के तहत घर-घर में टोटी लगाई जा सकी।ऐसे में सवाल उठता है कि ठेकेदार व जे. ई की लापरवाही से 6 साल बीत जाने के बाद भी जिले के अधिकारियों ने अभी तक कोई एक्शन क्यों नहीं लिया।

यह सवालों के घेरे में है, और जब 3 साल पूर्व गुप्तारगंज बाजार में पाइपलाइन बिछाई गई तो आने-जाने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत का पहाड़ खड़ा हो गया। गुप्तारगंज बाजार के गली में ठेकेदार की लापरवाही से हर घर नल योजना के तहत पाइप बिछाने के दौरान पूरा इंटरलॉकिंग कारंजा टूट गया। 3 साल बीत जाने के बाद भी उस इंटरलॉकिंग को ठीक नहीं कराया जा सका।ऐसे में बारिश होने के बाद पूरा रोड तालाब में तब्दील हो जाता है,लेकिन यहां पर ना तो कोई अधिकारियों के कानों तक जू पड़ रही है,ना ही कोई विभाग का जिम्मेदार अधिकारी इस मामले पर एक्शन ले रहे है।ऐसे में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 व मौजूदा ठेकेदार व मौजूदा जे.ई से कई दफा ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन मौके पर आज तक पहुंच नहीं सके। छोटे कर्मचारी मौके पर पहुंचे भी तो खाना पूर्ति कर भाग निकलते रहे।ऐसे में सवाल उठता है कि जब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जनता की समस्याओं के लिए बनाया गया है तो शिकायत के बाद भी इस मामले पर अधिकारी व ठेकेदार मौजूद जे.ई खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रहा है यह बड़ा सवाल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular