Thursday, July 24, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurकार्बन क्रेडिट : पर्यावरण संरक्षण के साथ पैसा भी कमा रहे किसान

कार्बन क्रेडिट : पर्यावरण संरक्षण के साथ पैसा भी कमा रहे किसान

गोरखपुर मंडल के 67 किसान 4,40,000 रुपये के धनलाभ के लिए सूचीबद्ध

किसानों को लगाये गये पौधों से प्रति कार्बन क्रेडिट 6 डॉलर देने की है योजना

गोरखपुर । धरती की हरीतिमा बढ़ाने में सरकार की कार्बन क्रेडिट स्कीम (कार्बन फाइनेंस प्रोजेक्ट) गेम चेंजर साबित हो सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि किसानों के लिए यह योजना ‘आम के आम और गुठलियों के दाम’ सरीखी है। इसका असर भी दिखने लगा है। गोरखपुर मंडल में 67 ऐसे किसानों को सूचीबद्ध किया गया है जिन्हें इस योजना के लाभ के एवज में 4,40,000 रुपये की धनराशि मिलने जा रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2070 तक देश को कार्बन शून्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के प्रयासों की एक कड़ी कार्बन क्रेडिट स्कीम भी है। इस स्कीम को प्रदेश की योगी सरकार ने प्राथमिकता से लागू किया है। इस स्कीम के तहत किसानों द्वारा कृषि वानिकी में किए गए पौधरोपण से कार्बन क्रेडिट के माध्यम से उनकी आय में वृद्धि होगी।

इस योजना में किसानों को उन पौधों का रोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो तेजी से बढ़ते हैं। इसमें छह अमेरिकी डॉलर के हिसाब से प्रति कार्बन क्रेडिट की खरीद होगी जिससे किसानों को लगाए गए प्रत्येक पेड़ के लिए 250-350 रुपये की आमदनी होगी। यह आय वृक्ष की कीमत के अतिरिक्त होगी।

इस योजना को लागू करने में प्रदेश सरकार ने द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट (टेरी) का सहयोग लिया है। लगाए गए पौधों के ग्रोथ का सर्वे कराने के बाद टेरी द्वारा ऑनलाइन पेमेंट किसानों के बैंक खातों में किया जा रहा है।

गोरखपुर मंडल इस स्कीम के पहले चरण में शामिल है। मंडल में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और देवरिया जिले के 67 किसानों को कार्बन क्रेडिट का लाभ मिलने जा रहा है। लाभान्वित होने जा रहे किसानों में से एक सहजनवा क्षेत्र के योगेंद्र नाथ मिश्र भी हैं। उन्हें कार्बन क्रेडिट की एवज में 10000 रुपये मिलने हैं। उनकी अनुपस्थिति में उनके पुत्र से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि योगी सरकार, पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने के साथ ही हम किसानों की आय बढ़ाने का भी प्रयास कर रही है।

हमारे खाते में पैसा आते ही अन्य किसान भी जागरूक होंगे। कार्बन क्रेडिट के बदले 10000-10000 रुपये के लाभ के लिए सूचीबद्ध देवरिया के पथरदेवा ब्लॉक के जयराम राय और कुशीनगर जिले के पडरौना क्षेत्र के ओमप्रकाश सिंह का भी मानना है कि यह योजना काफी अच्छी है। पेड़ हमारे रहेंगे और इसे लगाकर देखभाल करने का पैसा सरकार दे रही है। गर्व भी रहेगा कि पर्यावरण संरक्षण में हमारा भी योगदान रहेगा।

मंडल में किसान क्रेडिट योजना में स्वीकृत राशि

जिला किसान धनराशि
गोरखपुर 14 95000
देवरिया 24 160000
कुशीनगर 22 145000
महराजगंज 07 40000

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular