बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी मोती लाल के भाई हीरालाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया,वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। बसपा कार्यकर्ताओं ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।शोक सभा में बसपा जिलाध्यक्ष सुरेश कमल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और गांव समाज के लोग शामिल हुए।
चिलबिली निवासी हीरालाल -43, लगभग डेढ़ साल से बीमार चल रहे थे, उन्हें डायलिसिस पर रखा गया है, सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया। निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता सुबह चिलबिली पहुंचे और पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए।
बसपा जिलाध्यक्ष सुरेश कमल ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में बहुजन समाज पार्टी परिवार के साथ है।
कुदरत परिवार को इस अपार कष्ट को सहने की क्षमता प्रदान करे,बी एस पी परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।
गौरीगंज विधानसभा के अध्यक्ष धर्मराज कोरी, कोषाध्यक्ष शिवशंकर के साथ दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता अन्त्येष्टि में शामिल हुए।
बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती, बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी शिवराम, बद्री प्रसाद प्रजापति, जिला प्रभारी अरुण कुमार गौतम, जिला उपाध्यक्ष बबलू पांडेय, विधानसभा सचिव रामकेवल सरोज, वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पाल आदि ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है।