उरई (जालौन)।कोतवाली पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विस्फोटक अधिनियम के तहत भारी मात्रा में अवैध पटाखों से भरा ट्रक पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से कुल 1,92,000 माचिस पटाखों के छोटे पैकेट बरामद किए हैं, जिन्हें बिना किसी लाइसेंस व कागजात के ट्रक से परिवहन किया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार रात करीब 10 बजे उपनिरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार, मुख्य आरक्षी सर्वेश मौर्य व कांस्टेबल ब्रजभान क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग, अपराध नियंत्रण एवं मोहर्रम के मद्देनजर गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल रंग का ट्रक (UP58AT1210) चुर्खी बाईपास रोड पर खड़ा है, जिसमें अवैध पटाखे लदे हुए हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस जैसे ही ग्रीन गार्डन गेस्ट हाउस के पास पहुंची, ट्रक में बैठे दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को मौके पर दबोच लिया, जबकि दूसरा व्यक्ति पास के जंगल में भाग निकला। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान संतोष पुत्र कन्हैयालाल निवासी शुक्लागंज, गंगाघाट, जिला उन्नाव के रूप में हुई। उसकी तलाशी में एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन व ₹730 नकद बरामद हुए।
ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें काली पन्नी से ढके 400 प्लास्टिक के बंडल मिले, जिनमें 48-48 बड़े पैकेट रखे थे। प्रत्येक बड़े पैकेट में 10 छोटे पैकेट माचिस पटाखों के थे, जिन पर PACQUIAO ULTRAMAA K0201 POWER GODZILLA GREEN CRACKER अंकित था। इस प्रकार कुल 1,92,000 माचिस पटाखों के पैकेट बरामद हुए। पूछताछ में संतोष ने बताया कि यह माल हीरालाल निवासी औता थाना चुर्खी ने ट्रक में लदवाया था और वही फरार हो गया।
अभियुक्त कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं दिखा सका। ट्रक के भी कोई कागजात नहीं मिले, जिसे पुलिस ने एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर लिया। पुलिस ने मामला विस्फोटक अधिनियम की धारा 5/9 (ख) के तहत दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और माल को जब्त कर लिया है। इस पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।