Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarजमकर मारपीट करने के बाद ट्रैकटर से कुचलने की कोशिश करने वाले...

जमकर मारपीट करने के बाद ट्रैकटर से कुचलने की कोशिश करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ऐनवा बाजार में 4 जुलाई की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने बाटी-चोखा की दुकान पर पहले जमकर मारपीट की और फिर ट्रैक्टर से लोगों को कुचलने की नीयत से हमला कर दिया। आरोपी ने दुकान के आसपास खड़ी कई मोटरसाइकिलों को भी ट्रैक्टर से तोड़ डाला और पूरे बाजार में दहशत का माहौल बना दिया।

घटना की सूचना पर सक्रिय हुई इब्राहिमपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसी रात करीब 9:30 बजे आरोपी को शाहपुर तिराहा के पास से ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान लालचन्द्र चौहान पुत्र रामजग चौहान, निवासी नैपुरा छोलवा, थाना इब्राहिमपुर, जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 21 वर्ष बताई गई है। उसके विरुद्ध थाना इब्राहिमपुर में मुकदमा अपराध संख्या 163/25 धारा 109, 352, 351(3)/324(4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक आयसर ट्रैक्टर (बिना नंबर) भी बरामद किया है, जिससे वह घटना को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूर्ण कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया है।

इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुमित कुमार, हे0का0 दीपक सिंह और हे0का0 गौरीशंकर पटेल शामिल रहे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत और विश्वास का माहौल देखा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular