Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeMarqueeवालंटियर रखेंगे भीड़ पर पैनी नजर, सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी

वालंटियर रखेंगे भीड़ पर पैनी नजर, सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने घुघली थाने का किया निरीक्षण

महराजगंज। आगामी मोहर्रम व सावन मास में निकलने वाले जुलूसों व धार्मिक आयोजनों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा और निरीक्षण किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने थाना घुघली का आकस्मिक निरीक्षण किया।

श्री मीना ने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, सीसीटीएनएस कक्ष, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, हवालात, भोजनालय, बैरक आदि का गहन अवलोकन किया गया। सभी त्यौहार व सुरक्षा संबंधी रजिस्टरों को भी जांचा गया और संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निर्देश दिए कि मोहर्रम के प्रत्येक ताजिए की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे के भीतर पुख्ता कर ली जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

भ्रम फैलाने वालों पर रहेगी नजर, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। थाना व बीट स्तर पर वालंटियरों की तैनाती कराई जाएगी, जो जुलूस में शामिल लोगों पर नजर रखेंगे। जनपद में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय किए गए हैं और जरूरत पड़ने पर ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। बीट आरक्षियों को सतर्क रहने के निर्देश थाना स्तर पर बीट आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों को अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहने और संभ्रांत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular