कौशाम्बी और प्रयागराज की घटनाओं की सी बी आई जांच की मांग
आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों को मर्जर कर27965प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के फैसले का विरोध करते हुए कौशाम्बी और प्रयागराज में हुई घटनाओं की सी बी आई जांच की मांग के साथ राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। ज्ञापन में स्कूलों को मर्जर करने के फैसले को वापस लेने की मांग की गई है।
आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र कोरी ने कहा कि विद्यालयों को विलय करके बंद करना संविधान के अनुच्छेद -21ए,आर टी ई -2009और अनुच्छेद -46का उल्लंघन है।
कौशाम्बी में एक आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है।
भीम आर्मी के मंडल सचिव अरुण अम्बेडकर ने कहा कि करछना मे पुलिस के लाठीचार्ज के कारण एक युवक की मृत्यु हो गई है।इस घटना की भी सी बी आई जांच होनी चाहिए।
इस अवसर पर विजय कुमार महासचिव,अशुतोष राणा मन्डल अध्यक्ष आसापा,अरुण अम्बेडकर, भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार शास्त्री,शरद ,विनोद वकील,शुभम,वीरेन्द्र बिक्रम,रवि,कुवर बहादुर अल्ताफ फौजी, इश्तियाक अहमद आदि मौजूद रहे।