सिद्धार्थनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा परिषद की बहुप्रतीक्षित निपुण योजना के अन्तर्गत विकास क्षेत्र-बर्डपुर के इंडोनेपाल बॉर्डर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा में कार्यरत शिक्षक दंपत्ति जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार और उनकी पत्नी श्रीमती संगीता कन्नौजिया को बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारी गतिविधियों हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र दिया गया। सम्मान समारोह के दौरान जोरदार तालियों के साथ अध्यापक दाम्पत्य का अभिवादन किया गया।
जिलाधिकारी ने महेश कुमार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रेषित किया। बताते चलें कि महेश कुमार अपने विद्यालय में गणित और विज्ञान विषय के साथ विभिन्न विषयों में विद्यालय के छात्रों को निपुण बनाने में सफल रहे हैं। उनकी कार्य गतिविधियों को जिला अधिकारी महोदय के समक्ष पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिक्षा विभाग के समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किया गया था जिसका चयन जूरी सदस्यों द्वारा किया गया और बुधवार देर सायं जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया। महेश कुमार ने अपने विद्यालय के कार्य दिवस के अलावा छुट्टियों में भी कार्य करते रहते हैं बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य विद्यालयों के नामांकन संख्या को बढ़ाने हेतु निरंतर नुक्कड़ नाटक और चौपाल लगाकर योग अभ्यास द्वारा जागरूक करते हैं।