मौदहा में बाइक भिड़ंत में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, मुख्यालय रेफर

0
52

मौदहा (हमीरपुर), 3 जुलाई 2025: मौदहा-बसवारी मार्ग पर गुरुवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मुख्यालय रेफर कर दिया गया। इस हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।बिवांर थाना क्षेत्र के रतौली गांव निवासी अखिलेश (19 वर्ष), पुत्र शिवलाल वर्मा, अपने गांव के सरमन (20 वर्ष), पुत्र लल्लू, और अभिषेक (22 वर्ष), पुत्र रामहेत, निवासी मौदहा, को बाइक पर बैठाकर अपने गांव जा रहा था। रमना गांव के निकट मोड़ पर सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।

इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार पांचों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की मदद से घायलों को लहूलुहान हालत में मौदहा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों—सरमन, अभिषेक और दो अज्ञात बाइक सवारों—का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे।मृतक अखिलेश अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और अविवाहित था। उसकी मौत से परिवार और गांव में शोक का माहौल है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here