मिशन-2027की तैयारी में बसपा ने कैडर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढाई
मिशन-2027की तैयारी में जुटी बहुजन समाज पार्टी ने संगठन में काफी परिवर्तन किया है। दिलीप कुमार कोरी की जगह अब कोरी समाज के पुराने मिशनरी कार्यकर्ता और पूर्व जिला अध्यक्ष रहे सुरेश कमल को जिला अध्यक्ष बनाकर पार्टी संगठन की कमान सौंपी गई है। अयोध्या मंडल में सेक्टर और बूथ कमेटियों के पुनर्गठन के काम की निगरानी के लिए प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल के साथ पूर्व एम एल सी भीमराव अम्बेडकर, और प्रदीप भारती को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बुधवार को लखनऊ में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान बसपा सुप्रीमो बहन मायावती जी ने संगठन में आंशिक फेरबदल करते हुए पुराने लोगों को संगठन की जिम्मेदारी दी है।
सुरेश कमल, तिलोई विधानसभा की सैंम्बसी ग्राम पंचायत के निवासी हैं और बसपा के स्थापना काल से संगठन में सक्रिय रहे हैं। छत्रपति शाहूजी महाराज नगर जिले के गठन के बाद अनिल गौतम के हटने के बाद वे दूसरे जिला अध्यक्ष बनाए गये थे।
2012के पहले सुरेश कमल तिलोई विधानसभा के अध्यक्ष रहे।2012से2018तक जिला अध्यक्ष रहे।2018में तत्कालीन जोनल कोआर्डिनेटर त्रिभुवन दत्त और अशोक कुमार गौतम ने एक बैठक में उनके स्थान पर अमेठी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे दिलीप कुमार को जिला अध्यक्ष बनाया था।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल ने पार्टी मुखिया की ओर से लिए गए फैसले की जानकारी दी और कहा कि पारिवारिक परिस्थितियों के चलते दिलीप कुमार संगठन में वर्तमान जरूरत के अनुसार समय नहीं दे पा रहे थे।
एक बार पार्टी मुखिया की ओर से जिला संगठन की कमान मिलने पर सुरेश कमल ने कहा कि माननीय बहन जी के विश्वास पर खरा उतरेंगे और गांव गांव सर्वसमाज का संगठन मजबूत कर2027में माननीया बहन जी को मुख्य मंत्री बनाने में पूरी ताकत से योगदान करेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में बसपा ने शिवराम और बद्री प्रसाद प्रजापति को मंडल प्रभारी बनाकर संगठन का काम सौंपा है।
जितेन्द्र सरोज और सालिकराम बौद्ध को जगदीशपुर विधानसभा,राम सजीवन कोरी और के के आर्य को तिलोई विधानसभा, मोती लाल और राम नारायण चौहान को गौरीगंज विधानसभा,राम अभिलाष बौद्ध और राम करन को अमेठी विधानसभा में विधानसभा प्रभारी के रूप में संगठन के कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है।