लायंस क्लब राठ, लायंस क्लब विराट और लायंस क्लब सम्राट के संयुक्त तत्वावधान में आज नगर के मां गौरी रिसोर्ट में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 79 लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मनीषा अनुरागी ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। उन्होंने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए इसे मानवता के लिए एक अनुकरणीय कार्य बताया। क्लब के सदस्य स्वदेश राजपूत ने बताया कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता के शरीर से संक्रमित रक्त निकलकर नया रक्त बनता है, जिससे स्वास्थ्य में स्फूर्ति और अन्य लाभ मिलते हैं।
शिविर का संचालन झांसी मेडिकल कॉलेज की टीम ने किया, जिसने रक्तदान प्रक्रिया को सुचारू और सफलतापूर्वक संपन्न कराया। कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष रहमत वेग, सचिव शिवकुमार सोनी, संयोजक सत्यम गुप्ता, अवधेश पाठक (रक्तदान शिविर के अध्यक्ष), सचिन, वंदना मिश्रा, गिरीश बुधौलिया, नीतू भटनागर, भरत चौरसिया, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, दीपू मुंशी, मुकेश गुप्ता, रामावतार साहू, रामजी अरजरिया, महेंद्र गांधी, अमित गुप्ता, अजय राजपूत, यशवर्धन शिवहरे, अमित अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, प्रशांत सिंह, डॉ. आर.आर. गुप्ता, कामता प्रसाद बबेले सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।यह रक्तदान शिविर न केवल सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि जरूरतमंदों के लिए जीवन रक्षक साबित होने की उम्मीद है। लायंस क्लब के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की।