Bobby Darling बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल के साथ वन नाइट स्टैंड की बात कही। बॉबी ने बताया कि उनकी मुलाकात एक क्लब में हुई थी और उनके बीच लगाव हो गया था। उन्होंने ये भी कहा कि प्यार था लेकिन उसको क्या बोल सकती हूं शायद वन नाइट स्टैंड
Bobby Darling: बॉलीवुड एक्टर बॉबी डार्लिंग एक बार फिर सुर्खियों में हैं। फिल्मी दुनिया और टीवी जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली बॉबी ने अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब एंटरटेन किया।
उन्हें ट्रांस एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में खूब पहचान मिली। साल 1999 में ‘ताल’ फिल्म से डेब्यू करने वाली बॉवी टीवी पर ‘कसौटी जिंदगी के’ से लेकर ‘बिग बॉस’ तक में भी नजर आईं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया।
Bobby Darling ने Munaf Patel संग किया ‘वन नाइट स्टैंड’
दरअसल, बॉवी डार्लिंग ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक्स क्रिकेटर के संग उन्होंने वन नाइट स्टैंड किया हैं। उन्होंने खुलासा करते हुए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल (Munaf Patel)का नाम लिया।
बॉबी ने कहा,
“उस वक्त हम दोस्त थे और एक क्लब के अंदर हमारी मुलाकात हुई थी। साथ में क्लबिंग और पार्टी हमने की और उस दौरान लोगों ने हमें साथ में देखा और किसी के मुंह से ये निकल गया कि मुनाफ के साथ मैंने पार्टी की थी और मैं उनसे मिली थी।
इंटरव्यू में बॉवी ने आगे कहा कि मैं ये कभी नहीं बोलूंगी कि रिलेशनशिप था, लेकिन थोड़ा अटैचमेंट मेरी तरफ से हो गया था। लोग जब आपस में मिलते हैं तो पहले अटैचमेंट होती है और फिर प्यार हो जाता है। प्यार था लेकिन उसको क्या बोल सकती हूं, शायद ‘वन नाइट स्टैंड’।
बॉबी ने ये भी बताया कि जब उन्होंने मीडिया से बात की तो उनके और मुनाफ के बीच सब कुछ खत्म हो चुका था। उन्होंने कहा कि जब मैंने बात को पब्लिक किया तो मुनाफ ने मुझसे कहा कि इससे उनकी बदनामी होगी। बाकी क्रिकेटर्स क्या सोचेंगे, क्या कहेंगे। मैंने उनको बोला कि जब मैं तुम्हें फोन करती हूं तो तुम मेरा फोन नहीं उठाते हो, अब मैं इतनी गंदी हो गई और बिस्तर में मैं तुम्हें मक्खन मलाई लगती हूं।
फिलहाल मुनाफ पटेल की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं सामने आई हैं।
Bobby Darling Movies: कौन-कौन-सी फिल्मों में बॉबी ने किया काम?
बॉबी डार्लिंग को ‘स्टाइल’, ‘मैंने दिल तुझको दिया’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’, ‘पेज 3’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका हैं।
इसके साथ ही उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘बिग बॉस सीजन 1’, ‘आहट’, ‘ससुराल सिमर का’, जैसे शोज में भी जलवा बिखेरा।