उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार, जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार राय के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला न्यायालय परिसर के सभागार में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।शिविर की अध्यक्षता प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निहारिका जयसवाल ने की। उन्होंने बताया कि 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। विश्व भर में नशे के कारण मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है और लाखों लोग प्रतिवर्ष अकाल मृत्यु का शिकार हो रहे हैं।
नशा परिवारों को बर्बाद कर रहा है, और बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसके शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता के बावजूद लोग इसे अपनाने से नहीं रुक रहे। समाज को इस बुराई के खिलाफ आवाज उठानी होगी ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो और अंतराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस की सार्थकता सिद्ध हो।शिविर में न्यायिक कर्मचारियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।नोट: खबर प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर संक्षेप में तैयार की गई है, और सम्बोधन शब्दों को हटा दिया गया है।