Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeMarquee50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों में...

50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों में आक्रोश

शिक्षक संघ की वर्चुअल बैठक में बना रणनीति का खाका, जनपद में 30 जून को ग्राम स्तर पर होगी संयुक्त बैठक, अभिभावकों की चिंता और सुझावों पर बनेगा प्रस्ताव।

सुलतानपुर।प्रदेश सरकार की ‘पेयरिंग नीति’ के तहत 50 से कम नामांकन वाले परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को समीपवर्ती स्कूलों में समायोजित किए जाने की प्रक्रिया को लेकर जनपद में विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय संयुक्त कार्य समिति की एक वर्चुअल बैठक रविवार को आयोजित की गई, जिसमें आगामी रणनीति और अभिभावक-शिक्षक संवाद पर निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता मांडलिक संगठन मंत्री एवं जनपदीय अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने की। बैठक में जिला प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि पेयरिंग नीति को लेकर प्रदेश नेतृत्व को लगातार शिक्षक एवं अभिभावकों से फोन पर आक्रोशपूर्ण संदेश प्राप्त हो रहे हैं। कई अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।

इसी पृष्ठभूमि में शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने निर्देश जारी किया है कि 30 जून को सभी ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों की एक संयुक्त बैठक आयोजित कर जमीनी स्तर पर वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट तैयार की जाए।

जनपदीय कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में यह तय किया गया कि जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्ष 30 जून को अपने-अपने क्षेत्र में उक्त बैठकें आयोजित करेंगे। बैठक में अभिभावकों की राय, बच्चों की उपस्थिति, विद्यालय की भौगोलिक स्थिति आदि पहलुओं पर चर्चा कर एक प्रस्ताव तैयार कर प्रांतीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। इसी प्रस्ताव के आधार पर आगे संगठन यह तय करेगा कि पेयरिंग व्यवस्था का समर्थन किया जाए अथवा विरोध।

वर्चुअल बैठक में जनपद के तमाम पदाधिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –

संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, दूबेपुर अध्यक्ष राम बहादुर मिश्र, भदैया से अंजनी शर्मा, कादीपुर से अनिल यादव, बल्दीराय से राज बख्श मौर्य, कुड़वार से निजाम खान, करौंदी कलां से अखिलेश सिंह, दोस्तपुर से गोमती मिश्र, मोतिगरपुर से अखिलेश उपाध्याय, लंभुआ से केदारनाथ दूबे, बल्दीराय मंत्री शिव नारायण वर्मा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष धीरेंद्र राव, बिमलेश कुमार, रवि यादव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular