Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeटेंडर प्रक्रिया के दौरान जिला पंचायत कार्यालय में जमकर हंगामा

टेंडर प्रक्रिया के दौरान जिला पंचायत कार्यालय में जमकर हंगामा

ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ की गई अभद्रता

महोबा । जिला पंचायत कार्यालय में शनिवार की शाम टेंडर प्रक्रिया के दौरान उस वक्त अफरा.तफरी मच गई जब दबंग ठेकेदारों ने रौब दिखाते हुए न केवल टेंडर प्रक्रिया को बाधित किया, बल्कि वहां मौजूद कर्मचारी से अभद्रता की, और भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष जय प्रकाश अनुरागी व सदस्य मृत्युंजय प्रताप सिंह को जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शनिवार की शाम काे जिला पंचायत कार्यालय में टेंडर जमा करने की प्रक्रिया चल रही थी। आरोप है कि उसी समय कुछ दबंगों ने अपने समर्थकों के साथ कार्यालय में पहुंचे और टेंडर पेटी में पानी डालने की कोशिश की। जब वहां मौजूद कर्मचारी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ अभद्रता कर हंगामा शुरू कर दिया। शोर गुल सुनकर कक्ष से बाहर निकले जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी और सदस्य मृत्युंजय प्रताप सिंह को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी। और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

इस घटना को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को एक लिखित तहरीर दी है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है। उन्होंने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। घटना के बाद कार्यालय के कर्मचारियों में भारी दहशत और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। भाजपा सरकार में खुलेआम दबंगों द्वारा की जा रही तानाशाही और दादागिरी के बाद भी उनकर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों को खुलेआम अपमानित कर धमकाया जा रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष सीएम से मिलेंगे

जिला पंचायत महोबा के खनन परिवाहन की टेंडर प्रक्रिया का शनिवार की शाम को अंतिम दिन था, जिन लोगों द्वारा आॅनलाइन आवेदन किया था, उनकी हार्ड काॅपी जमा की जा रही थी। तभी कुछ लोग 10-12 गाड़ियों के साथ जिला पंचायत पहुंच कर कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने लगे। और उसे हड़काकर भगा दिया, गाली गलौज की। जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इसकी शिकायत मैने पुलिस अधीक्षक से की है। अध्यक्ष का कहना है पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है। इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से मिलकर घटना के बावत अवगत कराया जाएगा।

क्या कहती है अपर पुलिस अधीक्षक

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया के दौरान जिला पंचायत कार्यालय में हुए विवाद के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की तहरीर पर कोतवाली महोबा में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। घटना की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को सौंप दी गई है, और सुरक्षा की दृष्टि से जिला पंचायत कार्यालय में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular