नवागत एआरटीओ के लिए अमहट व पयागीपुर चौराहे पर हो रही डग्गामारी पर प्रतिबंध लगाना तथा शहर को जाम से मुक्ति दिलाना होगा चुनौती पूर्ण।
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले में नवागत सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) सुश्री अल्का शुक्ला ने उप संभागीय परिवहन कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कार्यालय कर्मचारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। जिसमें कार्यालय के दैनिक कार्यों, लंबित मामलों और प्रशासनिक प्रक्रियाओं का विस्तृत जायजा लिया। बैठक में सुश्री शुक्ला ने कर्मचारियों से कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग जनसेवा का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और सभी को मिलकर कार्यालय की कार्यक्षमता को और बेहतर करना होगा। उन्होंने वाहन पंजीकरण, लाइसेंस जारी करने और नियमों के अनुपालन जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। इस अवसर पर परिवहन कार्यालय के पीटीओ शैलेंद्र कुमार तिवारी सहित समस्त कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा। कर्मचारियों ने नवांगत एआरटीओ का स्वागत किया और उनके नेतृत्व में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। सुश्री अलका शुक्ला ने कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से कार्यालय को एक मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा।
स्थानीय लोगों में भी एआरटीओ सुश्री अलका शुक्ला के आगमन को लेकर काफी उत्साह है। इसके साथ ही साथ अमहट चौराहा, पयागीपुर चौराहा पर हो रही डग्गामारी, शहर में जाम की समस्या, तथा सड़क हादसों को रोकना, एवं ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से पाबंदी लगाना नवागत एआरटीओ के लिए चुनौती होगा। वे उम्मीद कर रहे हैं कि सुश्री शुक्ला के कार्यकाल में डाग्गामार वाहनों पर पूरी तरह पाबंदी तथा शहर को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ परिवहन कार्यालय की सेवाएं और सुगम होंगी।
स्थानीय लोगों की बातों पर गौर करें तो नवागत एआरटीओ सुश्री अलका शुक्ला की पद स्थापना सुल्तानपुर के प्रशासनिक और जनसेवा क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव का संकेत दे रही है। अब देखना यह होगा कि नवागत एआरटीओ पयागीपुर,अमहट चौराहे पर नजर कब डालती है परिवहन विभाग की सरकारी बसों पर भारी पड़ रही अर्टिगा कारों की डग्गामारी बंद होगी या पूर्व एआरटीओ नन्द कुमार की तरह आंख मिचौली का खेल यूं ही चलता रहेगा।