लोटन सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड लोटन के ग्राम पंचायत बस्तिया में बने पार्क का औचक निरीक्षण किया गया।बस्तियॉ पार्क निरीक्षण के समय पार्क की बॉउंड्रीवॉल शौचालय ,जीम ठीक पाया गया एवं प्रधान चन्द्र बली यादव से पार्क के अन्दर प्रवेश करने वाले इंटर लॉकिंग पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
वही जिम के बगल मे खण्ड विकास अधिकारी से झूला लगाने के लिए निर्देश दिया गया।लोटन खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मानक के अनुसार जो भी कार्य अधुरा है कार्य पूर्ण करने को कहा गया।इस दौरान बी डी ओ विजय सिंह, ब्लाक प्रमुख आशीष कुमार सिंह,सचिव दिलीप पटेल ग्राम प्रधान चन्द्र बलि यादव,एपीओ सत्य प्रकाश एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।