Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeMarqueeठेकेदार से पैसा लेने के बाद भी ईंट भट्टा में नहीं पहुंचाए...

ठेकेदार से पैसा लेने के बाद भी ईंट भट्टा में नहीं पहुंचाए मजदूर

पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की उठाई मांग

महोबा । ईंट भट्टा ठेकेदार को मजदूर उपलब्ध कराए जाने के नाम पर लाखों रुपये लेने के बाद भी मजदूरों को न भेजे जाने पर पीड़ित ठेकेदार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समय से मजदूरों को न पहुंचाए जाने से ठेकेदार का कारोबार भी प्रभावित हुआ है, साथ ही मजदूरों के न पहुंचने से उसे भारी नुकसान हुआ है।

जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के लौहार गांव निवासी ईंट भट्ठा ठेकेदार हृदेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि अक्टूबर 2024 में धर्मेन्द्र और जुगलकिशोर सहित पांच लोगों को मजदूर उपलब्ध कराने के लिए 16 लाख रुपये दिए थे साथ ही उनके द्वारा मजदूर उपलब्ध कराए जाने का वादा भी किया गया, लेकिन उपरोक्त लोगों ने न तो आज तक मजदूर पहुंचाए और न ही दी गई रकम को वापस किया गया।

ठेकेदार ने बताया कि जब इस संबन्ध में दबंगों से जानकारी की गई तो उन्होंने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी, तभी रामकिशुन द्वारा बीच बचाव किया गया। बताया कि मजदूरों की कमी के चलते ईंट भट्टा का कार्य प्रभावित है, जिस कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पीड़ित ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। क्षेत्र के अन्य ठेकेदारों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular