Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeबिजली की समस्या को लेकर किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

बिजली की समस्या को लेकर किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

मांगे न मानी जाने पर हलधर किसान यूनियन ने दी प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी

महोबा । भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली की दरें बढाए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रर्दशन कर विरोध जताया। उसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी राम प्रकाश को सौंपा। ज्ञापन में समस्त बिन्दुओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जाने की मांग की गई साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो भारतीय हलधर किसान यूनियन बुंदेलखंड सहित समूचे प्रदेश में आंदोलन करने को विवश होगा।

प्रभारी डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान सरकार के केविनेट ऊर्जा तथा यूपीपीसीएल सहित अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा बिजली की दरे बढ़ाई जा रही हैं जो गरीब किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए अतिरिक्त बोझ के समान है। बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग आठ रुपये प्रति यूनिट तथा शहरी क्षेत्र में नौ रुपये है जो कि अन्य चार्जिज को मिलाकर 14 रुपये के ऊपर पहुंचेगी। ज्ञापन में बताया कि शहर, कस्बों व गांवों में दिए गए रोस्टरों के अनुसार बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है। मेटीनेस सही न होने के बाद भी बिजली कनेक्शन दिन व दिन बढ़ने से लोड़ बढ़ता जा रहा है।

ज्ञापन में बताया कि विभाग कर्मचारियों की छटनी की जा रही हैए जिससे संविदा कर्मी लाइनमैन दिन रात काम कर रहे हैए लेकिन संसाधनों और कर्मचारियों की कमी के चलते कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। यूनियन ने मुख्यमंत्री से समस्त बिन्दुओं पर विचार कर समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में बुंदेलखंड सचिव राजेंद्र सिंह परिहार, जिला प्रमुख महासचिव शंतराम त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष आलोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष धर्मेश नायक, प्रदीप भदौरिया यूवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता, बलवंत सिंह तहसील अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता, खुशी सिंह चंदेल, मुस्कान सिंह चंदेल, मुनेंद्र यादव, कन्हैयालाल यादव, देवीसिंह, धर्मेंद्र शुक्ला, शिशुपाल सिंह परिहार सहित तमाम यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular