सुल्तानपुर।ट्रक में लदे मवेशियों को ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण जिंदगी मिल गयी। हरदोई का ड्राइवर मुन्ना गौवंसो को आजमगढ़ जनपद ले जा रहा था कि उसे भोर में नींद आ गयी।तभी अनियंत्रित डीसीएम पलट गई।जिसमें गौवंस जिंदा निकले।आसपास के लोगों ने सूचना दी तो ड्राइवर समेत दो घायलों को बल्दीराय स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।लोगों का कहना है कि यदि ड्राइवर को नींद नही आई होती तो अब तक ये जानवर कत्लखाने पहुँच गए होते।फिलहाल स्थानीय पुलिस ने मार्ग को सुगम बनाने के लिए रेस्क्यू में जुट गई, पेट्रोलिंग टीम भी राहत पहुचाने में लगी रही।हालांकि जिन्होंने बेजुबाँ मवेशियों को मिनी ट्रक में लादा था वह अभी तक साफ बचे हुए हैं।इससे पहले भी बड़ी गाड़ी पलटने से दर्जनों बैल बरामद हुए थे कई की जान भी चली गयी थी।लेकिन तब प्यादों पर कार्रवाई हुई और “आका” बच निकले।