सुल्तानपुर। जिलाधिकारी एवं उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशानुसार, ,श्री राजेश कुमार तिवारी जिला आबकारी अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर सुल्तानपुर के निर्देशन में ,श्री संजय कुमार मिश्रा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सुल्तानपुर ने मय स्टाफ सकेत राय प्र आ सि, अंकित शर्मा आ.सि, ओमवीर आ सि ,द्वारा ग्राम चुनहा व महूअरिया में दबिश दी गई । मौके पर 04 अभियोग पंजीकृत करते हुए 85 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
लगभग 1200 किलो लहन बरामद की गई जिसे मौके पर नष्ट किया। 04 अभियोग पंजीकृत किया गया तहसील सदर , सुल्तानपुर के अंतर्गत पड़ने वाले कबाड़ी की दुकान व आर. ओ. प्लांट को चेक किया गया।क्षेत्र एक की शराब दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अद्यतन बोतल, अद्धा ,पौवा व बीयर बोतल के पर लगे क्यू.आर.कोड को रैंडम आधार पर स्कैन किया गया मौके पर लाइसेंसीयों को निर्देशित किया गया कि नए सत्र में शराब दुकाने आबकारी नियमों के अधीन ही चलाएं कोई अनियमितता यदि पाई जाएगी तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर दी जाएगी।