Tuesday, September 2, 2025
spot_img
HomeNationalBathinda News: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का मर्डर! अस्पताल की पार्किंग...

Bathinda News: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का मर्डर! अस्पताल की पार्किंग में कार से मिली लाश

बठिंडा के आदेश अस्पताल की पार्किंग में खड़ी गाड़ी से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचित किया गया। गाड़ी में लुधियाना निवासी कमल कौर नामक एक 30-35 वर्षीय महिला का शव मिला जो सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है।

बीती बुधवार देर शाम को शहर के आदेश अस्पताल की पार्किंग में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खड़ी गाड़ी से तेज दुर्गंध आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें करीब 30-35 वर्षीय एक महिला का शव मिला जिसकी पहचान हो गई है।

महिला सोशल मीडिया पर काफी फेमस है, जिसकी पहचान, कमल कौर निवासी लक्ष्मण नगर लुधियाना के तौर पर हुई है। लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एस.पी. सिटी नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक संदिग्ध गाड़ी से दुर्गंध आ रही है।

जब जांच की गई तो गाड़ी के अंदर महिला का शव मिला, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी को मौके पर ही घेर लिया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संदिग्ध व्यक्ति जो गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया, उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

बताया गया कि जिस गाड़ी में शव मिला, उस पर लुधियाना नंबर लगा हुआ है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह नंबर जाली भी हो सकता है। इस सिलसिले में लुधियाना आरटीओ से वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और एक पुलिस टीम को लुधियाना भेजा गया है।

पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है – हत्या की वजह, पहचान छुपाने की कोशिश और शव को यहां लाकर छिपाने की मंशा क्या थी। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

शहर के बीचोबीच हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी ने संदिग्ध गतिविधि देखी हो या इस गाड़ी को पहचानता हो, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular