Saturday, August 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeमंडलायुक्त व डीआईजी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व शिशुओं को...

मंडलायुक्त व डीआईजी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व शिशुओं को कराया अन्नप्राशन

उरई (जालौन)।मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे व डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने माधौगढ़ तहसील परिसर में आयोजित पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में सहभाग करते हुए गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म व नवजात बच्चों का अन्नप्राशन कराया। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन किया और पोषण अभियान से जुड़ी गतिविधियों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को उत्तम स्वास्थ्य के लिए फल की टोकरी, हरी सब्जियाँ और मेवा का पैकेट भेंट किया गया। वहीं, छह माह के बच्चों को खीर खिलाकर पारंपरिक अन्नप्राशन कराया गया। मंडलायुक्त दुबे ने कहा कि “स्वस्थ मातृत्व और कुपोषण मुक्ति के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इससे समाज में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ती है।”

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, उप जिलाधिकारी मनोज सिंह आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular