Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiराहगीरों से मोबाइल छीनने वाले दो शातिर गिरफ्तार, चार मोबाइल व नगदी...

राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले दो शातिर गिरफ्तार, चार मोबाइल व नगदी बरामद

बाराबंकी। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा चोरी, लूट और छिनैती की घटनाओं पर रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर बुधवार को झंझेरा रोड के पास छिनैती करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रहमान उर्फ मुशीर पुत्र अकबर निवासी ग्राम फजेहतापुर तथा मोबीन पुत्र मुशीबत निवासी ग्राम अमेरा शामिल हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चार अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन (दो वीवो, एक सैमसंग व एक ओप्पो कंपनी) और दो हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे अलग-अलग स्थानों पर राहगीरों को बातों में उलझाकर मोबाइल फोन छीन लेते हैं और फिर उन्हें बेचकर पैसे आपस में बांट लेते हैं। हाल ही में दिनांक 2 जून की रात्रि ग्राम अमेरा में एक व्यक्ति से बातचीत के दौरान मोबाइल छीनने की घटना भी इन्हीं के द्वारा की गई थी। इस मामले में थाना मोहम्मदपुर खाला पर मुकदमा संख्या 322/25 धारा 304 बीएनएस दर्ज है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular