REPORT-बृजेंद्र बहादुर मौर्य
मानसिक रुप से था अस्वस्थ
लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार को एक अधेड़ का छत बिछत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव की शिनाख्त राजेंद्र निवासी अतरौली मोहनलालगंज के रूप मॆं की थी शव को आपने कब्जे मॆं लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक राजेंद्र बाजपेयी अतरौली गांव का रहने वाला था।मृतक के पुत्र अनिरूद्ध के मुताबिक उसके पिता पिछले तीन वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त थे तथा गुरूवार की शाम से गायब थे।शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छ: बजे पदमावत एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने युपीएल सीमेंट चादर फैक्ट्री के पास रेलवे ट्रैक के बीचोबीच शव पड़ा देख ट्रेन रोक दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को ट्रैक से हटवाया तथा पंचनामा करके पोस्टमार्टम को भेजा।करीब सवा सात बजे के बाद शव ट्रैक से हटने के उपरांत ही ट्रेन चल सकी।
Also read