Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeMarquee30 सफाई कर्मियों को राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया राशन वितरित

30 सफाई कर्मियों को राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया राशन वितरित

सुल्तानपुर। विगत तीन दिवस पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर में जिला प्रशासन द्वारा 30 सफाई कर्मियों के मकानों को ध्वस्त किये जाने के बाद भुखमरी में जीवन यापन कर रहे उनके परिवारो के भरण पोषण हेतु आजाद समाज सेवा समिति के संस्थापक व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर आजाद समाज सेवा समित ने राशन वितरित किया गया।

बुधवार को जिले में पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह प्रशासन द्वारा उजाड़े गए दीन हीन गरीब परिवारों से मिलकर उनकी व्यथा को जाना और उन्हें हर संभव मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में आजाद समाज सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शराफत खान के नेतृत्व में उजाडे गए दीन-हीन 30 परिवारों को राशन वितरित किया। राशन पाकर उन गरीबों को चेहरे खिल गए।

राशन वितरण कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी का भरपूर सहयोग रहा। इस दौरान सपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक अनूप संडा मौके पर पहुंचे और गरीब परिवारों से मुलाकात कर उनके सुख-दुख में हमेशा खड़े रहने की बात कही। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा गरीब शोषित व असहाय की आवाज उठाई है।

उन्होंने यह भी कहा कि उजाडे गए 30 परिवारों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जाएगी। राशन वितरण कार्यक्रम में आजाद समाज सेवा समिति के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, महामंत्री मकसूदअंसारी, प्रवक्ता सर्वेश सिंह, जीशान खान, धर्मेंद्र जायसवाल, बबलू तिवारी, मीडिया प्रभारी रवि दुबे, वैभव श्रीवास्तव, रेहान अंसारी, तथा आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद अख्तर, रविंद्र तिवारी, रामविलास तिवारी, डॉ लालजी मौर्या, धर्मराज सिंह, पवन दुबे, सफीक घोसी, शहजादा शकील, शादाब खान, नगर अध्यक्ष वसीद अहमद, आज लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular