लखनऊ। 5 साल के अभिमन्यु को ब्लड कैंसर है। केजीएमयू के पीडियाट्रिक्स विभाग में बच्चे का इलाज चल रहा है. 5 साल के बच्चे के पिता ने श्रीमती रवि कैंसर सेवा केंद्र से संपर्क कर बच्चे को तुरंत ब्लड चढ़ाने के लिए व्यवस्था करने की गुजारिश की। रवि सेवा केंद्र ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही यूफोरियल युथ सोसाइटी की मदद से रक्त की व्यवस्था कराई. बच्चे को सफलतापूर्वक रक्त चढ़ गया है।
केजीएमयू के पेडियाट्रिक विभाग में ऐसे कई बच्चे भी भर्ती हैं जो शरीर के किसी अंग के कैंसर से पीड़ित है और उनका यहां इलाज चल रहा है। प्रदेश भर से लोग अपने कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज की आस में केजीएमयू आते हैं और बच्चे का इलाज करवाते हैं। श्रीमती रवि कैंसर सेवा केंद्र ने पिछले हफ्ते ही यूफोरियल युथ सोसाइटी के सहयोग से शाहजहांपुर से आए 3 वर्षीय दिलशाद के लिए ब्लड यूनिट की व्यवस्था कराई थी। आज फिर एक 5 साल के बच्चे अभिमन्यु के पिता सूरज सिंह ने केंद्र में कॉल करके अपने पांच साल के बच्चे के लिए रक्त चढ़ाने के लिए मदद की मांग की।
श्रीमती रवि कैंसर सेवा केंद्र संयोजक अमित कुमार ने तत्काल ही यूफोरियल युथ सोसाइटी की प्रमुख संयोजक मिनाज को इसकी जानकारी दी। पिछली बार की तरह इस बार भी यूफोरियल यूथ सोसाइटी ने इस नेक काम के लिए तुरंत ही एक यूनिट ब्लड की व्यवस्था के लिए अपनी टीम को सूचित किया। टीम के सदस्यों साहिल, मोहम्मद नसीम ने दाता भेज कर केजीएमयू ब्लड बैंक से एक यूनिट ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चे के पिता को उपलब्ध कराया.बच्चे के पिता ने दोनों ही संस्थाओं के प्रति अपना बहुत आभार जताया।