मकान का निर्माण करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत

0
52

राजमिस्त्री की करंट लगने से मौत परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

महोबा । निर्माणाधी मकान मे कार्य करते समय एक राजमिस्त्री हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिसे मकान मालिक और मजदूरों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशका जताते हुए जांच कराए जाने की मांग की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चरखारी कस्बे के जयेंद्र नगर मोहल्ले में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें राजमिस्त्री बाबूलाल उर्फ बब्लू ;35) कार्य कर था, तभी मकान के पास से निकली 11 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह झुलस कर गंभीर अवस्था में नीचे गिर गया। राजमिस्त्री को करंट लगते ही अन्य मजदूरों में अफरा तफरी मंच गई, और मकान मालिक व मजदूर आनन फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले गए, जहां डाक्टरों ने उसका परीक्षण करते हुए मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। क्षेत्राधिकारी रविकांत गौंड और कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग से इन तारों को हटाने की मांग की गई, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। क्षेत्र के लोग और मृतक के परिजन अब जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी ललती, दो बेटियां रेशमा और आशिका तथा दो बेटे हेमंत और प्रिंस को छोड़ गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here