अन्ना पशु के हमले से सब्जी मंडी मे मची भगदड़

0
34

प्रशासन अन्ना मवेशियों से बचाने के लिए नही कर रहा प्रयास

महोबा । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुढारी सब्जी मंडी में अन्ना मवेशियों के आतंक से सब्जी विक्रेता और सब्जी खरीददार भयभीत है। अन्ना मवेशी किसके ऊपर हमला करदें किसी को नही पता। सब्जी लेने वाले ग्राहक सर्तक रहकर सब्जी मंडी में सब्जी की खरीद दारी करते है, इसके बाद भी एक अन्ना मवेशी के हमलावर होने से सब्जी मंडी मेें भगदड़ मंच गई।

मालूम हो कि ग्राम मुढारी में प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को बाजार लगती है, जहां पर ग्रामीण अंचलों के तमाम लोग सब्जी लेकर पहुंचते है। सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मंडी में बाजार के दिन भारी भीड़ जुटती है, आस पास के कई गांव के ग्रामीण सब्जी लेने पहुंचते है और चार दिन से लेकर एक सप्ताह तक सब्जी का इंतजाम कर लेते है। जिससे बाजार में खासी भीड़ जमा होती है। भारी भीड़ में अन्ना मवेशियों के हमलावर होने से लोगों ने इधर उधर भाग कर जान बचाई।

गौशालाओें में कैद रहने वाले अन्ना मवेशियों को गौशाला से छोड़ देने के कारण अब अन्ना जानवर सड़कों और बाजार में घूम रहे है। जिससे लोगोें में भय और दहशत व्याप्त है। सब्जी खरीदने वाले लोग अक्सर अन्ना मवेशियों से बचकर दूर से निकलते है। अन्ना पशुओं के घूमने से लोग सुकून से बजार में खरीददारी तक नही कर पाते है, उन्हे मवेशियों के हमला वर होने का खतरा बना रहता है। सब्जी मंडी में सब्जी खरीदते समय एक बृद्ध को अन्ना पशु ने हमला कर घायल कर दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here