सलमान खान (Salman Khan) की फिल्में कुछ समय से बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म सिकंदर (Sikandar) को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने जिगरी दोस्त सलमान की फ्लॉप फिल्मों पर रिएक्शन दिया है।
बजरंगी भाईजान, सुल्तान और एक था टाइगर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले सलमान खान (Salman khan) की फिल्मों से ज्यादा उम्मीद जताई जाती है। हालांकि, पिछले कुछ समय से अभिनेता की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं।
टाइगर 3 हो या फिर किसी का भाई किसी की जान… पिछले कुछ सालों में सलमान खान की फिल्में फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल हो गई हैं। यहां तक कि सिकंदर (Sikandar) भी सलमान का पिछला चार्म वापस नहीं ला पाई। मगर यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान की फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ रुपये के पार जाती हैं।
सलमान की फ्लॉप फिल्म पर बोले सुनी शेट्टी
हाल ही में, सुनील शेट्टी ने भी सलमान के बॉक्स ऑफिस असफलता पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि उनके दोस्त की फ्लॉप फिल्में भी 200 करोड़ रुपये के ऊपर जाती हैं जो आधी इंडस्ट्री के लिए सुपरहिट है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा-
“उनकी फ्लॉप हम 200 करोड़ की फिल्म की बात करते हैं, जबकि आधी इंडस्ट्री के लिए वो हिट नहीं सुपरहिट है। कई बार फिल्मों के चयन में गलती हो जाती है और सलमान दिल से काम करते हैं। जब सलमान को अच्छी टॉपिक वाली फिल्म मिलती है तो वह जादू कर देती हैं। उनकी न चलने वाली फिल्म 200 करोड़ कमाती है। इस साल की सारी फिल्मों का नंबर देख लेना, तुम्हें पता चल जाएगा कि वह सलमान खान की फिल्म से कम है।
सलमान खान समझा जाता है गलत
सुनील शेट्टी ने अपने दोस्त सलमान खान की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उन्हें सबसे ज्यादा गलत समझा जाता है। अभिनेता ने कहा, “सलमान इस दुनिया में सबसे ज्यादा गलत समझे जाने वाले इंसान हैं। अगर मुझे उन्हें शब्दों में बयां करना हो तो एक होगा ‘इंसान’ और दूसरा ‘इंसान होना’ – यानी सलमान। वह अपने हर काम में एक अलग ही स्तर के इंसान हैं। मेरा उनसे एक खूबसूरत रिश्ता है। मैं उनसे अक्सर नहीं मिलता, लेकिन हमारे बीच बहुत प्यार और सम्मान है।”