अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म रेड 2 (Raid 2) सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर रही है। शानदार कहानी के दमपर रेड 2 ने कई फिल्मों को पछाड़ दिया है। वहीं अब मेकर्स ने अब इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला ले लिया है। आइए जानते हैं किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फिल्म।
Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की धमाकेदार फिल्म रेड 2 ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है, और अब यह क्राइम थ्रिलर जल्द ही आपके घरों में भी दस्तक देने वाली है। 1 मई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, और अब फैंस इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसकी तारीख अब सामने आ गई है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई
रेड 2 की कहानी अमय पटनायक (अजय देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ताकतवर और रसूखदार शख्स दादा भाई (रीतेश देशमुख) के खिलाफ जांच शुरू करते हैं। यह फिल्म भ्रष्टाचार और सिस्टम की गहराइयों को सामने लाने का काम करती है। फिल्म में वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, और सुप्रिया पाठक जैसे सितारे भी अहम किरदार निभाए हैं।
सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 24 दिनों में भारत में 157.9 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है और दुनियाभर में 211.75 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है । इसे 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का दर्जा मिला है।
कब और कहां देखें ‘रेड 2’?
रिपोर्ट्स के अनुसार, रेड 2 के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की तरह, यह फिल्म अपने 60 दिन या 8 हफ्ते के थिएट्रिकल रन के बाद ओटीटी पर आएगी। इसका मतलब है कि यह जून 2025 के आखिरी हफ्ते या जुलाई 2025 की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है।
फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है, जिन्होंने 2018 की रेड को भी डायरेक्ट किया था। अजय और रीतेश की जोड़ी को पहले कैश, मस्ती, और टोटल धमाल में देखा गया था, और अब दोनों धमाल 4 में भी नजर आएंगे। रेड 2 की कहानी और दमदार परफॉर्मेंस ने इसे फैंस का फेवरेट बना दिया है।