कियारा की तरह कॉपी कैट निकलीं Alia Bhatt? मर्डर गर्ल जैसा गाउन पहन कांस में पहुचीं एक्ट्रेस

0
20

Cannes 2025 बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू किया है। एक्ट्रेस ने पहले ही दिन कान्स में अपने लुक से सभी का ध्यान खींच लिया है। हालांकि कुछ नेटिजंस आलिया के लुक को एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के कान्स लुक से तुलना कर रहे हैं।

बी-टाउन की डीवा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी काबिलियत से सफलता का झंडा लहरा रही हैं। पिछले साल उन्होंने मेट गाला में अपनी हुस्न का जलवा बिखेरा था और अब कान्स में एक्ट्रेस छा गई हैं।

पिछले कुछ समय से आलिया भट्ट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में अपने डेब्यू के कारण काफी सुर्खियों में थी। कहा जा रहा था कि वह कान्स के शुरुआती दिनों में ही पहुंचने वाली थीं, लेकिन फिर किसी कारण उनका डेब्यू पोस्टपोन हुआ और वह आखिर में वहां पहुंचीं।

कान्स में आलिया भट्ट का डेब्यू

बीते दिन आलिया भट्ट ने कान्स में डेब्यू किया और देखते ही देखते उनका लुक सोशल मीडिया पर छा गया। एक्ट्रेस ने आइवरी कलर का फ्लोरल ऑफ शोल्डर गाउन पहना था जिसे उन्होंने नो-ज्वेलरी से स्टाइल किया था। हाई स्लीक हेयर बन और न्यूड मेकअप लुक के साथ कान के पीछे काला टीका लगाए आलिया ने रेड कारपेट पर वॉक किया और अपनी अदाओं से सभी का ध्यान खींच लिया।

आलिया ने कॉपी किया मल्लिका का लुक?

एक और लोग सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के लुक्स को पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को आलिया का लुक देखकर मर्डर फेम एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का कान्स लुक याद आ गया। सोशल मीडिया पर कुछ लोग आलिया की ड्रेस की तुलना मल्लिका शेरावत की ड्रेस से कर रहे हैं।

साल 2017 में मल्लिका शेरावत ने कान्स के रेड कारपेट पर ऑफ-शोल्डर आइवरी ड्रेस पहनी थी जो कुछ हद तक आलिया की ड्रेस से मैच कर रही है। मल्लिका ने अपने लुक को ओपन सॉफ्ट कर्ल और मरून लिप शेड के साथ किया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों के लुक की तुलना की जा रही है। इसे देख एक ने कहा, “वह हमेशा दूसरों को कॉपी क्यों करती है?” एक ने कहा, “आलिया सिर्फ यही कर सकती हैं।” इसी तरह लोग आलिया को कॉपी कैट बुला रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here