नोएडा सेक्टर 110 में एक 55 वर्षीय महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने इसकी पुष्टि की है। महिला को होम आइसोलेट कर दिया गया है। नोएडा में कोविड का यह पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
जामिया मिलिया इस्लामिया में कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और सूडान के राजदूत डॉ. मोहम्मद अब्दुल्ला अली एलतम ने शैक्षणिक सहयोग पर चर्चा की। डॉ. एलतम ने सूडान में युद्ध के कारण हुई तबाही पर दुख जताया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। प्रो. आसिफ ने भारत और सूडान के प्राचीन संबंधों का उल्लेख किया और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद जताई।
जामिया मिलिया इस्लामिया के यासर अराफात हॉल में शुक्रवार को कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और सूडान के राजदूत डॉ. मोहम्मद अब्दुल्ला अली एलतम के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान पर चर्चा हुई।
डॉ. एलतम ने याद दिलाया कि भारत सूडान की आजादी के बाद उसे मान्यता देने वाले पहले देशों में से एक था और खासकर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सूडान का दौरा किया था। डॉ. एलतम ने सूडान में चल रहे युद्ध और आंतरिक संघर्ष पर गहरा दुख जताया।
उन्होंने कहा कि इसके कारण उनके देश में बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है और व्यापक तबाही हुई है। इसलिए आने वाली चुनौतियों का समाधान शिक्षा के जरिए ही संभव है। प्रो. मजहर आसिफ ने कहा कि भारत और सूडान के संबंध प्राचीन काल से हैं।
हम दो सबसे महत्वपूर्ण सभ्यताओं
नील और सिंधु घाटी सभ्यताओं की उपज हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष जल्द ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की दिशा में काम करेंगे और इस्लामी अध्ययन, शरिया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कानून और अरबी भाषा के शिक्षण के क्षेत्र में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद मेहताब आलम रिजवी भी मौजूद थे।