सिरसा पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल ने अर्जुन सिंह को 57 बोतल अवैध शराब के साथ पकड़ा जबकि सदर थाना पुलिस ने सुरजीत सिंह के घर से 17 बोतल अवैध शराब और 110 लीटर लाहन बरामद की। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा व सदर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए रानियां व सदर थाना क्षेत्रों में दो व्यक्तियों को 74 बोतल अवैध शराब 110 लीटर लाहन सहित काबू किया है।
जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल सिरसा की टीम गश्त के दौरान नजदीक बस स्टैंड गांव थेहड़ी मोहर सिंह क्षेत्र में मौजूद थी।
इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव में अर्जुन सिंह अपने घर पर अवैध शराब बेचने का काम करता है। सेल प्रभारी ने बताया कि सूचना पाकर एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने थेहड़ी मोहर सिंह में आरोपित के घर पर दबिश देकर उसे 57 बोतल अवैध शराब के साथ काबू कर लिया।
घर पर चलता था अवैध शराब का धंधा
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान अर्जुन सिंह निवासी गांव थेहड़ी मोहर सिंह, जिला सिरसा के रूप में हुई है। वहीं, एक अन्य घटना है जिला की सदर थाना पुलिस टीम थाना गांव शाहपुर बेगू में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि अरनियांवाली रोड पर एक व्यक्ति अपने घर पर अवैध शराब बेचने व निकालने का काम करता है।
17 बोतल और 110 लीटर अवैध लाहन बरामद
पुलिस ने आरोपित सुरजीत सिंह निवासी गुरुकुल कॉलोनी अरनियांवाली रोड सिरसा के घर पर दबिश देकर उसके कब्जे से 17 बोतल अवैध शराब में 110 लीटर अवैध लाहन बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।