पाकबड़ा क्षेत्र में शादी के 20 दिन बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति से विवाद के बाद वह मायके आई थी। जब वह घर से निकली और शाम तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू हुई और प्रेमी युगल के गायब होने का पता चला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
क्षेत्र में शादी के 20 दिन नवविवाहिता मायके से प्रेमी संग फरार हो गई। किसी काम के लिए बाहर जाने की बात कहते हुए घर से निकली नवविवाहिता जब शाम तक नहीं पहुंची तो तलाश शुरू हुई। जानकारी के बाद गांव का युवक के भी गायब होने का पता चला। स्वजन ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
पाकबड़ा क्षेत्र के एक गांव की युवती की 20 दिन पहले शादी इसी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के दस दिन तक सबकुछ सही चलता रहा, लेकिन अचानक पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा। बताया जाता है कि दो दिन पहले पति पत्नी के बीच फिर से विवाद हुआ तो नवविवाहिता ससुराल से मायके पहुंच गई।
बुधवार को वह किसी काम से जाने की बात कहते हुए घर से निकल गई। बताया जाता है कि नवविवाहिता का गांव के ही एक युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। वह मौका पाकर उसी के साथ फरार हो गई। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो तलाश की गई। स्वजन को पता चल गया कि गांव का युवक भी घर पर नहीं है।
नवविवाहिता के स्वजन युवक के घर पहुंच गए। शिकायती पर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई। आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया की शिकायती पत्र के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। दोनों की तलाश की जा रही है जल्द ही दोनों को तलाश लिया जाएगा।