Final Destination 6 Box Office: खौफनाक फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भौकाल! मात्र 8 दिन में पठान को दे डाली टक्कर

0
42

Final Destination Bloodlines Worldwide Collection Day 8 बॉलीवुड की जो फिल्में जितना लाइफटाइम कलेक्शन करती हैं उतना हॉलीवुड फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस ने मात्र 8 में ही वसूल कर लिया है। दुनियाभर में धांसू कलेक्शन करने वाली फाइनल डेस्टिनेशन 6 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कारोबार कर लिया है।

Final Destination Bloodlines Box Office Collection Worldwide: अमेरिकन सुपरनैचुरल मूवी फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस 14 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में दहशत फैला रहा है। इस फिल्म ने आते ही दुनियाभर के सिनेमाघरों में तबाही मचा दी है। इस फिल्म को रिलीज हुए मात्र 8 दिन हुए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसने बजरंगी भाईजान और छावा जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

हॉलीवुड फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड हमेशा से ही दुनिया को हैरान करता है, लेकिन फाइनल डेस्टिनेशन इस वक्त इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि इसने बॉलीवुड पर राज कर रही फिल्मों का सिंहासन भी हिलाकर रख दिया है। आलम यह है कि इस फिल्म के हाल में रिलीज हुई मिशन इम्पॉसिबल 8 भी टक्कर नहीं दे पा रही है।

फाइनल डेस्टिनेशन 6 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

भले ही मिशन इम्पॉसिबल 8 भारत में अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस ने विदेशों में तबाही मचा दी है। 8 दिन में इसने दुनियाभर में कितना कारोबार किया है, यह जानकर आपके तोते उड़ जाएंगे। जैक लिपोव्स्की और एडम स्टीन के निर्देशन में बनी फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन 6 पिछले हफ्ते 15 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने मात्र 6 दिन के अंदर 875 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। अब आप अनुमान लगा ही सकते हैं कि आठवें दिन तक यह क्या कमाल कर गई होगी।

इस फिल्म से आगे निकली फाइनल डेस्टिनेशन 6

सैकनिल्क के मुताबिक, फाइनल डेस्टिनेशन ने दुनियाभर में 8 दिन के अंदर 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। जी हां, इस फिल्म का अभी तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन इस साल रिलीज हुई हाइएस्ट ग्रॉसिंग भारतीय फिल्म छावा के वर्ल्डवाइड कलेक्शन (797.34 करोड़) से आगे निकल गया है। यही नहीं, शाह रुख खान स्टारर फिल्म पठान ने लाइफटाइम वर्ल्डवाइड बिजनेस 1050 करोड़ रुपये कमाए थे जिसका रिकॉर्ड भी टूटने वाला है।

बात करें भारतीय कलेक्शन की तो फाइनल डेस्टिनेशन देश में 16 मई को रिलीज हुई और इसने अभी तक 35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here