Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeMarqueeस्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में व्यापारियों ने अजरबैजान और विदेशी ई-कॉमर्स...

स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में व्यापारियों ने अजरबैजान और विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के बहिष्कार का लिया संकल्प–

सुलतानपुर। भारत पर आतंकी हमलों में पाकिस्तान के समर्थन को लेकर सुलतानपुर में स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में व्यापारी संगठनों ने तुर्किए और अजरबैजान के उत्पादों के बहिष्कार का एलान किया। साथ ही अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट जैसी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के विरोध में नगर में एक विशाल पदयात्रा निकालकर स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ का आह्वान किया गया। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी के संयोजन और विजय प्रधान के मार्गदर्शन में यह यात्रा खोया मंडी शाहगंज से शुरू होकर घंटाघर, डाकखाना चौराहा होते हुए हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा में व्यापारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे तुर्की और अजरबैजान से आयातित जैतून, जैतून तेल, ड्राई फ्रूट्स, मार्बल और फैशन उत्पादों का बहिष्कार करें और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें।

स्वदेशी जागरण मंच का कहना है कि तुर्किए और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान के पक्ष में खड़े होने से यह जरूरी हो गया है कि हम उनके आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाकर राष्ट्रहित को प्राथमिकता दें। व्यापारिक संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि वॉलमार्ट, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों का ई-वाणिज्य भारत के छोटे और मध्यम व्यवसायों पर सीधा असर डाल रहा है। इन कंपनियों के चलते लगभग 32% खुदरा व्यापार प्रभावित हुआ है, जिससे लाखों छोटे व्यापारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

व्यापारियों ने भारत सरकार से ई-कॉमर्स के लिए स्पष्ट नीति व रेगुलेटरी अथॉरिटी गठित करने की मांग की, जिससे विदेशी कंपनियों के अनुचित विस्तार को रोका जा सके। इस आंदोलन में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख राय साहब, काशी प्रांत संयोजक डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, बलिया के विश्वेश त्रिपाठी, डॉ. रामजी गुप्ता, उपमा शर्मा, प्रीति मिश्रा, अमर बहादुर सिंह, वीरेंद्र भार्गव, एडवोकेट आशीष तिवारी, हिमांशु मालवीय, कैलाश नाथ त्रिपाठी, राकेश अग्रहरि, शीतला जायसवाल, सत्येंद्र दुबे सहित बड़ी संख्या में रोहित तिवारी व्यापारी, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular