समर कैंप में विभिन्न कलाओं और जीवन कौशल से रूबरू होगी छात्राएं

0
9

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज डुमरियागंज में 10 जून तक आयोजित किया जाएगा समर कैंप

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत डुमरियागंज में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 21 मई से समर कैंप का आयोजन शुरू। इस समर कैंप के बच्चे नियमित पढ़ाई से हटकर विभिन्न कलाओं और जीवन कौशल से रूबरू होंगे। कैंप के माध्यम से छात्राएं डिजिटल कौशल के साथ ही शारीरिक व मानसिक दक्षता बढ़ाएंगी। विभाग की ओर से प्रिंसिपल को सुझावात्मक गतिविधि जारी की गई है। इसमें जहां छात्राएं खेल-खेल में विज्ञान व प्रौद्योगिकी के साथ ही संगीत व रंगमंच और नाटक से जुड़ेंगी। वहीं, ऑनलाइन विज्ञान प्रयोग समेत गतिविधियों की जानकारी हासिल करेंगी।

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज डुमारियागंज में समर कैंप में पहले दिन बुधवार को छात्राओं को योगासन, अनुलोम – विलोम, मकरासन, कपालभांति, सूर्य नमस्कार कराया और सिखाया गया। उसके बाद छात्राओं को भेलपुरी और चिक्की वितरित किए गये। अन्य कार्यक्रम में रस्सी कूद और म्यूजिकल चेयर खेल का आयोजन किया गया। जिसमें में छात्राओं के साथ -साथ शिक्षिकाओं ने भी प्रतिभाग किया। प्रिंसिपल रजनी पांडेय ने बताया कि कॉलेज में समर कैंप का आयोजन 10 जून तक किया जाएगा। कैंप के लिए बजट जारी किया गया है। परियोजना कार्यालय की ओर से सुझावात्मक गतिविधियां जारी की गई है।

इसके आधार पर ही बच्चों के लिए योग व फिटनेस, हमारी सांस्कृतिक विरासत, समाज में मेरा योगदान, डिजिटल कौशल एवं स्मार्ट कक्षा गतिविधि, पर्यावरण व बागवानी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में प्रगति, कक्षा में रचनात्मक गतिविधियां, राष्ट्रीय एकता, जल व उर्जा संरक्षण, संगीत, रंगमंच, नाटक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। बच्चे पहले दिन सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, श्वास अभ्यास, जम्पिंग जैक, हूपर हॉप, फिटनेस रिले गेम्स जैसे टीम आधारित दौड़, बाधा दौड़ और इनडोर और आउट डोर के खेल में प्रतिभाग करेंगी। लोकनृत्य पारंपरिक परिधान, लोक कथाएं हस्तशिल्प कला समेत कई अन्य गतिविधियों में भाग ले सकेंगी।

समर कैंप में शिक्षिका विनीता भारती, सुनीता देवी, पूनम वर्मा, हाजरा खातून, अन्नपूर्णा गुलिस्ता फारुकी आदि उपस्थित रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here