संभल अवधनामा जिला अध्यक्ष सम्भल एवम् शहर अध्यक्ष संभल संयुक्त रूप में २१वीं सदी के आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारतीय सूचना क्रांति के जनक पंचायतीराज सशक्तिकरण सूत्रधार पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर हसन पुर मुंजबता में एक चौपाल कार्यक्रम श्री शाहनवाज हुसैन की बैठक पर आयोजित की गई जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की ने बताया कि राजीव गांधी जी देश की जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने के सपनों को साकार करने के लिए जननायक राहुल गांधी जी के हाथों मजबूत करना ही सच्ची श्रद्धा होगी शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम ने कहा कि राजीव गांधी जी ने युवाओं को सशक्त बनाने का जो सपना था उसको राहुल गांधी पूरा करेंगे इस अवसर पर शहर कॉर्डिनेटर विनीत त्यागी जी पूर्व शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद डीके वाल्मीकि संजीव कुमार साहू जी मुनेश जोशी जी दुष्यंत कुमार जी सुनील शर्मा, अमित उतावल एडवोकेट दिलशाद सैफी जी नोमान हैदर जी मुशर्रफ हुसैन मुशीर तारीन खान ,सरदार बलबीर सिंह मोअज्जाम भाई शफी सैफी राशिद सैफी फैसल हैदर फरमान बाबू,अंजार मंसूरी ,फुरकान कुरैशी,वसीम,मनोज कुमार भास्कर अयाज नदीम तुर्की शादाब तुर्की,जियाबुल तुर्की ज़ुहेब तुर्की कोस्तुभ रस्तोगी राहत जान खान तब्बन खान बाबू सिकंदर ,निसार, अफजाल, कासिफ,ऋषि पाल, आस्कार,शाकिर,कैफ,सैफ अली, दानिश ,वारिस,नासिर,आसिफ,जीत पाल एडवोकेट अंकुर ,सोनो सागर विवेक ,नासिर, जे० पी० सहगल शिशु कुमार जाटव , होरी लाल जयपाल आदि मौजूद रहे
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
Also read