कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में स्थानीय नगर निकाय एवं डूडा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी।
सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी ने आवास योजना शहरी के विषय में जानकारी प्राप्त की जिसको लेकर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
वंदन योजना, नगर पालिका एवं नगर पंचायत में जल निकास तथा तीर्थों एवं प्राचीन कूपों पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल को निर्देशित करते हुए कहा कि तीर्थ क्षेत्र के विकास के अन्तर्गत प्रवेश द्वारों के सुन्दर निर्माण की योजना को पूर्ण कराया जाए। चंदौसी नगर पालिका तथा बहजोई नगर पालिका तथा जनपद की नगर पंचायतों के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीवरेज, एसटीपी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी आदि पर भी चर्चा की गयी।
ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निकायों की जो बड़े नाले हैं जिनकी सफाई की गई है उनकी सूची तत्काल उपलब्ध करा दें जिससे उनका सत्यापन कराया जा सके।
अपर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अतिक्रमण का नक्सा प्रगति में बढ़ोतरी लाई जाए।
आडिट आपत्तियों के विषय में अपर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निस्तारण करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जहां-जहां बड़े-बड़े नाले हैं उनकी रिपोर्ट प्रारूप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत भूमि आवंटन को लेकर भी चर्चा की गई जिसको लेकर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भूमि आवंटन की जानी है वह भूमि का निरीक्षण करते हुए भूमि का आवंटन किया जाए। होम्योपैथिक अस्पताल की भूमि के आवंटन को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, डिप्टी कलक्टर विकास चंद्र, डिप्टी कलक्टर शुभि गुप्ता,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डॉ मणिभूषण तिवारी सहित समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एवं समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।