काकोरी लखनऊ। बुधवार को विकास भवन स्थित लोहिया सभागार में जिला ग्राम विकास अधिकारी संघ, लखनऊ की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव संपन्न हुए। इस चुनावी प्रक्रिया की अध्यक्षता मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी (सेवानिवृत्त एडीओ आईएसबी) शिव मूर्ति बाजपेई ने की, जिसमें सहायक निर्वाचन अधिकारी के.के. गौतम (एडीओ आईएसबी मलिहाबाद) और सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी राम कुमार मौर्य भी उपस्थित रहे।
अधिवेशन का शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष आलोक चौधरी ने किया, जिसके बाद प्रत्याशियों के नामांकन की घोषणा की गई। नामांकन के उपरांत सभी प्रत्याशियों ने उपस्थित मतदाताओं के समक्ष अपना परिचय दिया और अपने-अपने एजेंडे प्रस्तुत किए। समय का ध्यान रखते हुए, सभी ने अपनी बात रखी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान प्रक्रिया आरंभ की गई। मतदान के पश्चात परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष पद पर ललित कुमार गौतम (ग्राम विकास अधिकारी, काकोरी) ने सर्वाधिक 14 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। महामंत्री पद पर प्रशांत सक्सेना निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, क्योंकि उनके विरुद्ध कोई अन्य नामांकन नहीं था। इसके अतिरिक्त, प्रांतीय प्रतिनिधि पद पर एडीओ आईएसबी सरोजनीनगर के दीपक चौधरी ने 16 मतों के साथ विजय प्राप्त की।
उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने विजयी प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर बधाई दी। इस अवसर पर, विजयी प्रत्याशियों ने समस्त कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वे सदैव उनके सम्मान और हितों की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।