अम्बेडकरनगरः टाण्डा नगर क्षेत्र के कादरीबाग नैपुरा निवासी 23 वर्षीय रज्जब अली पुत्र अज़ीमुल्लाह उर्फ कल्लू को टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, हरसोविंद, सरफ़राज़ अली, महिला कांस्टेबल शिखा मिश्रा ने पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ ज़बरन दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया है।टाण्डा पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुक़दमा संख्या 152/25 के अनुसार नैपुरा में स्थित लीची की बाग में पांच वर्षीय मासूम बच्ची को लीची दिलाने का लालच देकर दिव्यांग रज्जब अली ने दुष्कर्म किया था।
आरोपी रज्जब अली एक पैर से विकलांग है और चर्चा है कि कई बार उसने अन्य बच्चियों के साथ भी गलत काम करने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस से शिकायत न होने के कारण उसका मन बढ़ गया था।टाण्डा कोतवाली निरीक्षण दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि दर्ज मुक़दमा की धारा 65 (2) बीएनएस व 5 एम/6 पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तारी कर आरोपी को न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।