बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों की हड़ताल के चलते मंगलवार को देर शाम तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। बिजली न आने के कारण इन्वर्टर बैठने से सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ। गांवों में बिजली कटने से तेज दोपहरी में लोग खासे हैरान हुए।
मंगलवार को संविदा कर्मियों की हड़ताल से बिजली की आपूर्ति दिन रात प्रभावित रही। रोस्टर पूरी तरह तार तार हो गया। हड़ताल कर रहे संविदा कर्मियों की संख्या के सापेक्ष विद्युत विभाग के अभियंता वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाए। इनवर्टर दोपहर बाद ही जबाब दे गये।
सरकारी कार्यालयों में कामकाज बाधित रहा। अगले दो दिनों तक भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना से लोग खासे परेशान हैं।
अमेठी ब्लाक कार्यालय में समूह सखियों की बैठक के दौरान तीन घंटे तक बिजली न रहने से महिलाएं खासी परेशान रही।
जिले के अन्य सभी विकास खंडों और तहसील कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित रहा।