कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में पशुधन विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पूर्व में की गई बैठक के बिंदुओं एवं उन पर क्या कार्यवाही की गयी उसके विषय में जानकारी दी । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व की बैठक के बिंदुओं पर जो निर्देश दिए जाते है उन बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए कार्य करें।
गौशाला निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
गौ संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत गौ संरक्षण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अगर गोवंश को कोई छोड़ता है उसको चिन्हित करते हुए उस पर अर्थ दंड लगाकर कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए।
गौशालाओं के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की गयी। जिन गौशालाओं में कार्य अपूर्ण है उनको पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया। घासीपुर एवं निरयावली की गौशालाओं को आदर्श गौशाला बनाने के लिए भी चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ शेलेन्द्र सिंह एवं समस्त खंड विकास अधिकारी तथा समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।