Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeBusinessपहले ही दिन निवेशकों का पसंदीदा बना ये IPO, रिटेल निवेशकों का...

पहले ही दिन निवेशकों का पसंदीदा बना ये IPO, रिटेल निवेशकों का हिस्सा 25 गुना भरा; GMP भी है तगड़ा

Borana Weaves आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज पहला दिन था। पहले दिन ही ये आईपीओ रिटेल निवेशकों को पसंदीदा बन गया। मार्केट क्लोज होते-होते रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 25 गुना भर गया। आज 20 मई यानी पहले दिन इस आईपीओ के लिए 17845539 आवेदन मिले हैं। वही इसका जीएमपी भी तगड़ा होने वाला है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

मंगलवार को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले Borana Weaves आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला है। आज पहले दिन ही Borana Weaves के आईपीओ को 8 गुना से ज्यादा आवेदन मिल गए। रिटेल निवेशकों का हिस्सा तो 25 गुना भर गया। इसके आईपीओ के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई है।

Borana Weaves आईपीओ के जरिए 36,89,457 शेयर्स जारी कर रही है, जबकि उसे तीन करोड़ से अधिक शेयरों के लिए आवेदन मिल चुका है। आइए Borana Weaves आईपीओ का जीएमपी और अन्य बेसिक जानकारी जानते हैं।

Borana Weaves IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी

Borana IPO का प्राइस बैंड (Price Band) 205 रुपये से लेकर 216 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसका लॉट साइज 69 शेयर्स का रखा गया है। जिसका मतलब हुआ कि निवेशकों को ये आईपीओ खरीदने के लिए 14,145 रुपये निवेश करने होंगे।

कितना है Borana Weaves IPO का GMP

Borana Weaves IPO का जीएमपी 60 रुपये प्रति शेयर है। इसमें निवेशकों को 27 फीसदी का लाभ मिल सकता है। जीएमपी और अनुमानित इश्यू प्राइस को देखें तो Borana Weaves का IPO 276 रुपये में लिस्ट हो सकता है। जिसका मतलब है कि इसका लिस्ट प्राइस 276 रुपये हो सकता है।
कौन है Registrar

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी का Registrar Kfin Technologies limited को बनाया गया है। वहीं इसका बुक रनिंग लीड मैनेजर Beeline Capital advisor private limited को बनाया गया है।

Borana Weaves क्या काम करती है?

Borana Weaves गुजरात के सूरत में स्थित है। कंपनी ने 1975 में कारोबार शुरू किया था। ये कंपनी मुख्य तौर पर फैब्रिक इंडस्ट्री से जुड़ा काम करती है। यह फाइबर से लेकर फ़ैब्रिक तक का निर्माण करती है। इसमें बिना ब्लीच किए सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक भी शामिल है। इसका उपयोग अलग-अलग क्षेत्र जैसे कपड़े, इंटीरियर डिजाइन, होम डेकोर इत्यादि में किया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular