कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम हमले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। खरगे ने दावा किया कि पहलगाम आतंकी हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बावजूद पीएम मोदी ने अपना कश्मीर दौरा रद कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि खतरे की जानकारी होने पर भी पीएम ने सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। वहीं, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को ‘छोटा युद्ध’ बताया।
कर्नाटक में समर्पण संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था।
खरगे ने आरोप लगाया, “मुझे जानकारी मिली है कि हमले से तीन दिन पहले मोदी जी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसीलिए मोदी जी ने कश्मीर का अपना दौरा रद कर दिया। जब एक खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आपकी सुरक्षा के लिए वहां जाना उचित नहीं है, तो आपने लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी सुरक्षा, खुफिया, स्थानीय पुलिस और सीमा बल को सूचित क्यों नहीं किया?”
विदेश मंत्री पर निशाना साध चुके हैं राहुल गांधी
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्र नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाया था। राहुल ने कहा था कि विदेश मंत्री जयशंकर खुद बता रहे हैं कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करने से पहले उन्होंने पाकिस्तान को सूचित कर दिया था। यह कुटनीति नहीं, मुखबिरी है। हालांकि, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि विदेश मंत्री का यह बयान दूसरे परिपेक्ष में कहा गया था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखला उठा पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय सेना के मुताबिक, इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हो गई।
हालांकि, इस हमले के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में आकर भारत पर 400 से ज्यादा ड्रोन दागे। भारतीय एअर डिफेंस सिस्टिम ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन मार गिराए। वहीं, भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य एअरबेस को तबाह कर दिया।