Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurहमीरपुर: शराब के पैसे न देने पर दबंगों ने दलित युवक के...

हमीरपुर: शराब के पैसे न देने पर दबंगों ने दलित युवक के काटे दोनों कान, जातिसूचक गालियों के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हमीरपुर: राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में दबंगों की क्रूरता का शिकार हुए एक दलित युवक के दोनों कान काटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शराब के लिए रुपये न देने पर दबंगों ने न केवल युवक की पिटाई की, बल्कि जातिसूचक गालियां देकर धारदार हथियार से उसके दोनों कान काट दिए। पीड़ित को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।राठ पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, आवेदक चरनदास पुत्र घासीराम, निवासी ग्राम सैदपुर, थाना राठ, जनपद हमीरपुर ने 19 मई 2025 को थाने में उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र दिया।

इसमें बताया गया कि 18 मई 2025 को दोपहर करीब 3:30 बजे वह मंदिर गया था। उसी दौरान गांव के ही पुक्कन पुत्र बद्री राजपूत और संदीप पुत्र रामपाल अहिरवार, दोनों निवासी सैदपुर, ने उसे रोककर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। दोनों ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे। चरनदास के मना करने पर उसे पीटते हुए जबरन मोक्ष धाम की ओर ले गए और पैसे छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसके दोनों कान काट दिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।पुलिस ने चरनदास के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 238/25, धारा 118(2), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(5ए) व 3(1)(द) के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित की चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है और प्रकरण में विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है और वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना क्षेत्र में दलित उत्पीड़न और दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular