Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeबच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए एकेडमी की स्थापना की गयी

बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए एकेडमी की स्थापना की गयी

सम्भल। अवधनामा रविवार को सरवर हुसैन इण्टर कॉलेज नूरियों सराय मे इंडियन क्रिकेट एकेडमी का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख हृदेश यादव ने फीता काट किया उन्होंने कहा खेल बहुत जरूरी हैं क्योंकि इससे बच्चे स्वस्थ रहते ।इस मौके पर प्रधानाचार्य शबाब आलम ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया शबाब आलम ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेना जरूरी है ना की जीतना बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए एकेडमी की स्थापना की गया है बच्चों में बहुत टेलेंट है बस उसे बाहर निकालना है जिसके लिए एकेडमी का होना आवश्यक है बच्चों को कोचिंग के लिए अच्छे ट्रेनर की जरूरत होती हैं जो एकेडमी में ही मिल सकता है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य शबाब आलम के साथ अध्यापक गण और अनेक लोग मौजूद रहे।मुसाहिब हुसैन ,मौलाना सफी असगर नजमी सिरसवी पेकर संभाली कायम रजा हैदर मेहदी चंद्रप्रकाश निशा भारती अब्बास मास्टर साहब रमीज रईस शफी सर विनोद गुप्ता आदर्श इण्टर कॉलेज नवाब आलम पूर्व मैनेजर शाह आलम सरफराज शहीद हुसैन क्रिकेट क्लब गाजियाबाद कहकशा मेहनाज खुश मिजाज खलीक हैदर पॉपर्टिडलर अमरोहा हैदर बकरी याक़ूत अमीर इमाम इंटरनेशन शायर । तारिक हुसैन नेता समाजवादी पार्टी जावेद अंसारी कारण सिंह महावीर नेता बी जे पी सम्भल वसीम सर फरहीन सैयदा असगर सर विजेंदर सिंह सलमान हैदर देहली अशर अब्बास असगर अब्बास जहां आर नगला और मैनेजर तहमीदे जहरा सरवर हुसैन इण्टर कॉलेज आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular