हमीरपुर, 20 मई 2025: जिले के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक ग्रीष्म अवकाश शिविर का आयोजन होने जा रहा है, जो बच्चों के लिए ज्ञान, मनोरंजन और सीखने का शानदार मंच साबित होगा। जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों और प्राचार्यों को निर्देश दिए कि शिविर में मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें और बच्चों की भागीदारी के लिए अभिभावकों की सहमति अनिवार्य रूप से लें।योग, खेल और प्रतियोगिताओं से गुलजार रहेगा कैंप।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर के लिए राजकीय विद्यालयों को धनराशि स्वीकृत की गई है। शिविर में बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल, जलपान और समयबद्ध आने-जाने की व्यवस्था होगी। मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक 31 स्कूलों की निगरानी के लिए नोडल प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे।
377 स्कूलों में होगा आयोजन
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि जिले के कुल 377 विद्यालयों में समर कैंप आयोजित होगा, जिसमें रोजाना रोचक गतिविधियां होंगी। जिला समन्वयक (माध्यमिक) डॉ. यज्ञेश कुमार ने बताया कि कैंप की शुरुआत रोजाना आधे घंटे के योग और व्यायाम सत्र से होगी, जिसके बाद खेल, प्रतियोगिताएं और अन्य रचनात्मक गतिविधियां बच्चों का मनोरंजन और कौशल विकास करेंगी।अधिकारियों की मौजूदगी में बनी रणनीति।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने समर कैंप की गतिविधियों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया।यह समर कैंप न केवल बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाएगा, बल्कि उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को निखारने का भी सुनहरा अवसर देगा। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में तैयार हो जाइए, क्योंकि हमीरपुर के स्कूलों में समर कैंप का धमाका शुरू होने वाला है।